Gold-Silver Price Latest Update: जल्द बनवाएं अपने पसंदीदा गहने, औंधे मुंह गिरे सोने चांदी के दाम, यहां देखें ताजा रेट
Gold-Silver Price Latest Update: जल्द बनवाएं अपने पसंदीदा गहने, औंधे मुंह गिरे सोने चांदी के दाम, यहां देखें ताजा रेट
Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24
- सोने-चांदी के दाम गिरे।
- सोना 1,350 रुपये टूटकर 93,000 रुपये पर पहुंचा।
- चांदी 5,000 रुपये तक सस्ता हुआ।
नई दिल्ली। Gold-Silver Price latest Update: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोने में पांच दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया और शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,350 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। वहीं गुरूवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये मजबूत होकर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा ऊंचाई पर पहुंच गया था।
पांच दिनों की तेजी के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,350 रुपये लुढ़ककर 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जो गुरूवार को 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों ने अपना ध्यान वैश्विक व्यापार की स्थिति और संभावित आर्थिक प्रभाव पर केंद्रित किया है, जो वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं और कारोबारी भावना को कमजोर कर सकते हैं।’’ चांदी की कीमत भी 5,000 रुपये औंधे मुंह लुढ़क गया, जो चार महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। इसकी कीमत 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Gold-Silver Price latest Update: मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस), राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें एक सप्ताह में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं, जबकि चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि ट्रंप के संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों धातुओं ने शुरुआत में तेजी दिखाई थी।’’ वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 21.74 डॉलर यानी 0.70 प्रतिशत टूटकर 3,093.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। एशियाई बाजारों में हाजिर चांदी 1.69 प्रतिशत टूटकर 31.32 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Facebook



