साल के आखिर में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी, 2025 में मजबूत बढ़त
साल के आखिर में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी, 2025 में मजबूत बढ़त
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) साल के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी के कीमतों में नरमी आई। कमजोर वैश्विक रुख और मजबूत डॉलर को देखते हुए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम टूटे। जबकि दोनों कीमती धातुओं ने वर्ष 2025 में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और यह 1,300 रुपये टूटकर 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पर रहा। मंगलवार को यह 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट के बावजूद, सोने की कीमतों ने वर्ष 2025 में मजबूत तेजी दर्ज की है। सोने का भाव एक जनवरी को 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसमें कुल मिलाकर 73.45 प्रतिशत यानी 58,310 रुपये का फायदा हुआ है।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 2025 के आखिरी दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई। गिरावट के बावजूद, सोने ने वर्ष 2025 में असाधारण लाभ दिया। यह चार दशकों से अधिक समय में मजबूत प्रदर्शन है।
सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई और छह दिन की रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला टूट गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 2,000 रुपये गिरकर 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर मिलाकर) रही।
पिछले सत्र में, चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 2,41,000 रुपये प्रति किलोग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
सालाना आधार पर, चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है, और लगभग 164 प्रतिशत का शानदार लाभ दिया है। चांदी की कीमत साल की शुरुआत में दर्ज 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,48,500 रुपये बढ़ गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 30.59 डॉलर यानी 0.71 प्रतिशत टूटकर 4,308.30 डॉलर प्रति औंस रहा।
वहीं विदेशी बाजार में हाजिर चांदी की कीमत 4.60 अमेरिकी डॉलर यानी 6.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.67 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रही।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



