Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, एक ही बार में इतने रुपए हुआ सस्ता, ​जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, एक ही बार में इतने रुपए हुआ सस्ता, ​जानें आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 07:04 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 07:07 PM IST

Gold Price Today || Image- ibc24 News File

HIGHLIGHTS
  • सोना ₹900 सस्ता होकर ₹1,02,520 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
  • चांदी की कीमत ₹1,000 घटकर ₹1,14,000 प्रति किलो हुई
  • ट्रंप-पुतिन की संभावित वार्ता और शुल्क पर भ्रम से बाज़ार में गिरावट

नयी दिल्ली: Gold Price Today वैश्विक स्तर पर तनाव कम होने के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के रुख से सोने की कीमत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड उच्च स्तर से फिसलकर 900 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 800 रुपये बढ़कर 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: ग्रामीण परिवेश से निकलकर जिले में टॉप, सानू यादव बनीं सफलता की मिसाल, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित 

Gold Price Today वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 900 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर रहा। पिछले सत्र में यह 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। शुक्रवार तक पांच सत्रों में सोने की कीमतों में 5,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की वृद्धि हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बाजार के उत्साहजनक रुख के कारण पारंपरिक सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग कम होने से सोने में कमजोर रुख के साथ कारोबार शुरू हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, भू-राजनीतिक तनाव में कमी आई है। इसका कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए सहमत हुए हैं, ताकि रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े शांति प्रयासों पर चर्चा की जा सके।’’ गांधी ने कहा कि इसके अलावा, सोने की छड़ों पर 39 प्रतिशत शुल्क के संबंध में व्हाइट हाउस के स्पष्टीकरण से भी सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमतें 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रही। शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम 

शुक्रवार तक पिछले पांच दिनों में चांदी की कीमतों में 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी। वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में, हाजिर बाजार में सोना 40.61 डॉलर टूटकर 3,358.17 डॉलर प्रति औंस पर रहा था। कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध विभाग में एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोने में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जिससे पिछले सप्ताह की बढ़त काफी हद तक खत्म हो गई। बाजार शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा सोने और अन्य विशेष उत्पादों पर शुल्क की खबरों को ‘गलत सूचना’ बताए जाने के बाद स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा था।’’ हाजिर चांदी 1.39 प्रतिशत गिरकर 37.81 डॉलर प्रति औंस पर पर रही। एंजेल वन के विश्लेषक प्रथमेश माल्या ने कहा, ‘‘शुल्क की स्थिति ने वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल की स्थिति पैदा की है और अगर यह बढ़ता है तो व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है जो 3,800 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच सकती है।

आज सोने की कीमत क्या है?

सोमवार को दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,02,520 प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी की कीमत में कितनी गिरावट आई है?

चांदी ₹1,000 प्रति किलो सस्ती होकर ₹1,14,000 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सोने की कीमत में गिरावट का कारण क्या है?

वैश्विक तनाव में कमी, स्टॉकिस्टों की बिकवाली, और अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता से सोने में कमजोरी आई है।