Sone Chandi Ka Aaj ka Bhav Latest Update
नई दिल्ली । Gold became cheaper by Rs 1450 कमजोर वैश्विक रुख और व्यापारियों की मुनाफावसूली से सोने में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखी गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,450 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 72,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में भी 2,300 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई।
Gold became cheaper by Rs 1450 एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दिल्ली में सोना 1,450 रुपए की गिरावट के साथ 72,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, चांदी की कीमत भी 2,300 रुपए लुढ़ककर 83,500 रुपए प्रति किलोग्राम रही। इसका पिछला बंद भाव 85,800 रुपए प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 72,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। यह पिछले बंद भाव से 1,450 रुपए कम है।’’
Read More : हनुमान जी की कृपा से सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली इंसुलिन, AAP नेता का बड़ा बयान…
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 55 डॉलर नीचे है। पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर लंबे समय तक ऊंची बनाए रखने के संकेतों के बीच मांग में कमी आने से मंगलवार को सोने की कीमतों में और गिरावट आई। गांधी ने कहा कि कारोबारियों ने भी अपने निवेश को सुरक्षित माने जानी वाली संपत्ति से जोखिम वाली संपत्तियों में स्थानांतरित कर दिया है। इससे हाल की तेजी के बाद कीमती धातुओं में मुनाफावसूली हुई है। चांदी भी गिरावट के साथ 26.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 27.95 डॉलर प्रति औंस पर थी।। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है और इस गिरावट का कारण दो दिनों के भीतर कॉमेक्स गोल्ड में तेज नरमी है।
Read More : कांग्रेस ने कहा राजभवन में नहीं रुक सकते PM मोदी, निर्वाचन आयोग ने दिया इस नियम का हवाला…देखें
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 70,000 रुपए के करीब समर्थन मिल सकता है। हालांकि, अगर कीमतें इस स्तर से नीचे गिरती हैं, तो 68,500 रुपए तक एक और बिकवाली हो सकती है। इसका कारण पश्चिम एशिया में जोखिम धारणा का हल्का पड़ना है।’’ इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना 754 रुपएटूटकर 70,443 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध दिन के कारोबार के निचले स्तर 70,202 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा, मई डिलिवरी वाला चांदी अनुबंध भी 728 रुपए या 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,851 रुपए प्रति किलोग्राम पर रहा।