Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोने का दाम, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव
Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोने का दाम, चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव!
Gold Silver Price Today
नयी दिल्ली: Gold Silver Price कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 850 रुपये की गिरावट के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 23.05 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
Gold Silver Price एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा रखने की अटकलों के बीच अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड आय में मजबूत बढ़त के कारण कॉमेक्स में सोना दो सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया।
इस बीच, वायदा कारोबार में सोने का अक्टूबर अनुबंध 30 रुपये गिरकर 58,671 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर अनुबंध 111 रुपये टूटकर 72,039 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

Facebook



