Ganesh Jhanki 2023: शहर में 29 सितंबर को निकलेगी गणेश झांकी, तैयारियां पूरी, महापौर और कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Ganesh Jhanki 2023: शहर में 29 सितंबर को निकलेगी गणेश झांकी, तैयारियां पूरी, महापौर और कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Ganesh tableau will be released on 29th September
इंदौर। Ganhesh Jhaki 2023 दो दिनों बाद अनंत चतुर्दशी आने वाला है साथ ही गणेश विसर्जन भी की जाएगी। ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में गणेश विसर्जन और झांकी को लेकर रूट तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को इंदौर में भी धूमधाम से गणेश झांकी निकाली जाएगी।
Ganhesh Jhaki 2023 29 सितंबर को इंदौर झांकी के साथ प्रतिमाओं को विसर्जन किया जाएगा। गणेश विसर्जन में निकलने वाली झांकियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। झांकियों का मार्ग भी तैयार किया गया है। जिसकों देखते हुए महापौर, कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने निरीक्षण किया।

Facebook



