Gold became cheaper by Rs 225 and silver by Rs 315 before Pitru Paksha

गहने खरीदने का सुनहरा अवसर, सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट,  जानें कितना हुआ सस्ता

Gold became cheaper by Rs 225 and silver by Rs 315 before Pitru Paksha

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 7, 2022/3:23 pm IST

नई दिल्ली : Gold became cheaper by Rs 225 दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 225 रुपये की गिरावट के साथ 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 315 रुपये टूटकर 54,009 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी का पिछला बंद भाव 54,324 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,702 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.18 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Read more : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को पड़ा दिल का दौरा, इलाज के दौरान हुई मौत, आज होगा अंतिम संस्कार 

Gold became cheaper by Rs 225 एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ढंग से ब्याज दर में वृद्धि की आशंका और डॉलर के मजबूत होने से सोना 1,700 डॉलर प्रति औंस के करीब मंडराता दिखा।’’

Read more : निडल फ्री ‘नेजल वैक्सीन’ को लेकर सारे सवालों के जबाव मिलेंगे यहां, देखें कीमत और फायदे की पूरी डिटेल 

मुंबई में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम

चेन्नई में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 350 रुपये गिरकर 47150 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 390 रुपये गिरकर 51430 रुपये प्रति 10 ग्राम

Read more : इतने रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, 7 महीने में सबसे कम हुए दाम

कोलकाता में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 540 रुपये गिरकर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम

जयपुर में सोने के दाम
22 कैरेट के लिए 500 रुपये गिरकर 46550 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट के लिए 550 रुपये गिरकर 50770 रुपये प्रति 10 ग्राम

 
Flowers