Gold became cheaper by Rs 8310, the price of silver also decreased

सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 8310 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना, चांदी भी फिसली

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सोने-चांदी के दाम कभी कम हो रहे है तो कभी बढ़ रहे है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मंगलवार को फरवरी वायदा सोने की कीमत 82 रुपये टूटकर 47,832 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है। वहीं, मार्च वायदा चांदी की कीमत 78 रुपये फिसलकर 61,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 7, 2021/4:35 pm IST

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

 

नई दिल्ली: Gold became cheaper by Rs 8310 सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सोने-चांदी के दाम कभी कम हो रहे है तो कभी बढ़ रहे है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मंगलवार को फरवरी वायदा सोने की कीमत 82 रुपये टूटकर 47,832 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है। वहीं, मार्च वायदा चांदी की कीमत 78 रुपये फिसलकर 61,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

Read more : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रवि नाइक ने दिया इस्तीफा, सदन में पार्टी सदस्यों की संख्या घटकर हुई 3

Gold became cheaper by Rs 8310 साल 2020 से तुलना करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8310 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Read more : 1 फरवरी 2022 तक किसी भी स्व सहायता समूहों को राज्य शासन बाहर नहीं कर सकती.. कोर्ट का अहम फैसला

जानिए क्या है सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0।05 फीसदी की गिरावट के साथ 47,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0।8 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 61,221 रुपये है।