Today's latest gold and silver rates
नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: रुपये में तेजी आने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 141 रुपये टूटकर 51,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
Gold-Silver Price Today: बता दे कि इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 132 रुपये की बढ़त के साथ 62,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। गौरतलब है कि बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 50 पैसे चढ़कर 81.42 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
रणबीर-आलिया की बेटी की पहली तस्वीर आ गई सामने..? सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
Gold-Silver Price Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विनय रजनी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में सोने के भाव आज एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,713 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.25 डॉलर प्रति औंस पर रही।