सोने के भाव आज फिर हुए कम, हाई रेट से 9 हजार सस्ता बिक रहा, चांदी में भी गिरावट
बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 84 रुपये की गिरावट के साथ 47,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
gold price today
नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 84 रुपये की गिरावट के साथ 47,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
read more: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, देखें पूरी डिटेल
चांदी की कीमत भी 369 रुपये की गिरावट के साथ 61,037 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
gold price today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,823 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.11 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
read more: क्रिकेट देख रहे दर्शकों को पिकअप ने रौंदा, चपेट में आए चार लोगों की हालत गंभीर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को हाजिर सोने की कीमत कमजोर होकर 1,823 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बांड आय के बढ़ने से सोने में हानि दर्ज हुई।’’

Facebook



