सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें क्या है चांदी भाव

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, Gold Price Big Fall but Silver is Expensive in India

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें क्या है चांदी भाव

Today's gold and silver rates

Modified Date: May 29, 2023 / 04:42 pm IST
Published Date: May 29, 2023 4:01 pm IST

नई दिल्ली : Gold Price Big Fall but Silver is Expensive विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 59,965 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,075 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 290 रुपए चढ़कर 73,040 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

Read More : 7 साल की बच्ची ने लिखा राहुल गाँधी को खत, पूछा “उनके दादा को क्यों नहीं बनाया आपने मंत्री?”

Gold Price Big Fall but Silver is Expensive एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 110 रुपए के नुकसान के साथ 59,965 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।’’  विदेशी बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,944 डॉलर प्रति औंस रह गया, वहीं चांदी बढ़त के साथ 23.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

 ⁠

Read More : बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार और किसानों को मिलेगा 20 हजार रुपए, इस पार्टी ने प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल, जनता से किए ये वादे


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।