सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ती हुई चांदी, जानें क्या है सोने का दाम

सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ती हुई चांदी : Gold price increase and Silver price reduced before Navratri 2022

सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, इतने रुपए सस्ती हुई चांदी, जानें क्या है सोने का दाम

Gold and silver price Today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: September 20, 2022 3:27 pm IST

नयी दिल्ली : Gold price increase राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 24 रुपये की बढ़त के साथ 49,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read more : यहां के पेंशनभोगियों को तोहफा, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, 27 हजार से ज्यादा लोग होंगे लाभांवित 

Gold price increase इस रुख के उलट चांदी 222 रुपये टूटकर 57,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,414 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,669 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 19.27 डॉलर पर स्थिर थी।

 ⁠

Read more : Cricket New Rules : टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदल गए क्रिकेट के नियम, ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने का हाजिर भाव 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 1,669 डॉलर प्रति औंस पर था। एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से पहले सोने में कमजोरी का रुख था।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।