Aaj Sona Chandi Ke Bhav 13 Dec 2024: गहने बनवाने का शुभ दिन आज.. धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम! जानें Gold-Silver का ताजा रेट
Aaj Sona Chandi Ke Bhav 13 Dec 2024: गहने बनवाने का शुभ दिन आज.. धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम! जानें Gold-Silver का ताजा रेट
Aaj Sona Chandi Ke Bhav 13 Dec 2024| Photo Credit: IBC24 File
Aaj Sona Chandi Ke Bhav 13 Dec 2024: शादियों का सीजन अब शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरीहै कि आज का ताजा रेट क्या है? बता दें कि, भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 13 दिसंबर, 2024 सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है। सोने की कीमत 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक ही है तो वहीं, चांदी के दामों में भी आज गिरावट देखने को मिली है।
Read More: Kumbh ke Liye Prayagraj Kaise Jaye? महाकुंभ के लिए बस, ट्रेन और हवाई मार्ग से ऐसे पहुंचें प्रयागराज, 13 जनवरी से शुरू होगा आस्था महापर्व
आज सोने-चांदी का रेट क्या है (Gold-Silver Price Today 13 Dec 2024)
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 77380 रुपये जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 90200 रुपये किलो है। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77 हजार 070 रुपये प्रति 10 ग्राम, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले सोने का प्राइस 70 हजार 880 रुपये प्रति 10 ग्राम, 750 (18 कैरेट) शुद्धता वाले गोल्ड का रेट 58 हजार 035 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, 585 (14 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 45 हजार 267 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Read More: Mardaani 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार.. सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’, दमदार अंदाज में नजर आएंगी रानी मुखर्जी
घर बैठे चेक करें सोने के दाम
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Facebook



