(Gold Price Today, Image Credit: Meta AI)
Gold Price Today: बुधवार, 9 जुलाई 2025 को सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 24 कैरेट सोना आज 837 रुपये सस्ता होकर 96,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जीएसटी सहित इसकी कीमत 99,019 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, चांदी में भी 137 रुपये की गिरावट आई है और यह 110,583 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 23 कैरेट सोना आज 834 रुपये टूटकर 95,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 98,622 रुपये हो गई है। 22 कैरेट सोना 9383 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट 8556 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 7787 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इनमें मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।
सोने की कीमत में इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है रुपया। एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ के अनुसार, रुपये में 0.23% की मजबूती दर्ज की गई, जिससे आयातित सोना सस्ता हुआ और इसकी घरेलू कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। मजबूत मुद्रा का असर सीधा सोने की कीमतों पर देखने को मिला है।
सोने के भाव में इस साल अब तक कुल 20,395 रुपये और चांदी में 21,346 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2024 को जहां सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो की कीमत पर थी, वहीं जून महीने में ही सोने में 2,103 रुपये और चांदी में 9,624 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
बता दें कि आईबीजेए द्वारा हाजिर रेट्स देशभर के औसत भाव पर आधारित होते हैं। आपके शहर में यह रेट 1,000 हजार से 2,000 रुपये का अंतर हो सकता हैं। वहीं, IBJA दिन में दो बार दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे सोने-चांदी के रेट जारी करता है।