Gold Price : रिकॉर्ड हाई से 4000 रुपए सस्ता मिल रहा सोना, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Price today: Gold is getting cheaper by Rs 4000 from record high,

Gold Price : रिकॉर्ड हाई से 4000 रुपए सस्ता मिल रहा सोना, जानिए आज का ताजा भाव

Gold became cheaper by Rs 5000

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: April 14, 2022 11:56 am IST

नई दिल्लीः Gold is getting cheaper by Rs 4000  भारत में सोने-चांदी के दामों में पिछले दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। कभी सोने के दाम बढ़ रहे है तो कभी कम हो रहे है। गुरुवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 300 रुपए की तेजी के साथ 51,500 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी प्रति किलो 72,500 रुपए पर स्थिर है। हालांकि, इसके बाद भी अच्छी बात यह है कि सोना अभी भी अपने ऑल टाइम हाई रेट से काफी सस्ता बिक रहा है।

Read more : वीडी शर्मा ने कहा- बीजेपी के इस कार्य की वजह से कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा 

Gold is getting cheaper by Rs 4000  इससे पहले बीते दिन सोना 500 रुपए की तेजी के साथ 51,200 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी प्रति किलो 1000 रुपए का उछाल लेते हुए 71,500 रुपए से बढ़कर 72,500 रुपएपर ट्रेंड कर रही थी। बता दें कि सोने में 8 अप्रैल से लगातार वृद्धि जारी है। तब से अब तक पीली धातु की कीमत में 1700 रुपए की जबरदस्त तेजी आ गई है। वहीं, चांदी की कीमत में 12 अप्रैल से अब तक 2000 रुपए का उछाल दर्ज हुआ है।

 ⁠

Read more : केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 12 लोग घायल 

ऑल टाइम हाई रेट से इतना सस्ता बिक रहा गोल्ड
गुरूवार को बाजार में 22 कैरेट गोल्ड 51,500 रुपएप्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है। इससे पहले अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। अगर सोने की मौजूद कीमत की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अभी लगभग 4 हजार रुपए सस्ता बिक रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।