Gold Price Today: 7439 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना.. गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका
Gold Price Today: Gold is getting cheaper by Rs 7439
नई दिल्ली। शुक्रवार को सोना 407 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 48791 रुपये के स्तर पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को सोना 48384 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 740 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 61811 रुपये के स्तर पर बंद हुई। हीं गुरुवार को चांदी 61071 रुपये प्रति किलो था।
ऑलटाइम हाई से सोना 7439 और चांदी 18269 रुपये मिल रहा है सस्ता
हालांकि इस तेजी के बावजूद सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7409 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18169 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
पढ़ें- Hero का शानदार ऑफर.. बस आधार कार्ड दिखाकर घर ले जाएं पसंदीदा गाड़ी
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए Www.Ibja.Co पर देख सकते हैं।
पढ़ें- शक्तिशाली तूफान से 31 लोगों की मौत, हजारों हुए बेघर.. यहां संचार और बिजली व्यवस्था हो गई ध्वस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 10.22 डॉलर की तेजी के साथ 1,808.93 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 22.66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।

Facebook



