Gold Price Today: आज फिर सोने के दामों में आई भारी गिरावट, एक ही बार में गिरे इतने रुपए, जानें क्या है चांदी की कीमत
Gold Price Today: आज फिर सोने के दामों में आई भारी गिरावट, एक ही बार में गिरे इतने रुपए, जानें क्या है चांदी की कीमत
Gold Price Today/Image Credit: IBC24 File
नयी दिल्ली: Gold Price Today अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। दूसरी तरफ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। पिछले बाजार सत्र में यह 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Gold Price Today इस बीच, शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 12.38 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस और मुद्रा) के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में मामूली कमजोरी और यूरोपीय संघ द्वारा तेल व्यापार को लक्ष्य करते हुए रूस पर नए प्रतिबंध को मंजूरी देने के साथ नई वैश्विक चिंताओं के फिर से उभरने से सोने की कीमतों में तेजी आई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों में धारणा मजबूत हुई, जिससे कॉमेक्स सोने को 3,350 डॉलर के स्तर को पुनः प्राप्त करने में मदद मिली।’’ वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘कारोबारी शुक्रवार को जारी होने वाले प्रारंभिक मिशिगन उपभोक्ता धारणा और मुद्रास्फीति सहित अमेरिकी वृहत आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे। ये आंकड़े सर्राफा कीमतों के लिए और अधिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।’’

Facebook



