(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Gold Price Today शुक्रवार, 25 जुलाई को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। आज 24 कैरेट सोना 98,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी 1,14,988 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई। वहीं, जीएसटी जोड़ने के बाद सर्राफा बाजार में गोल्ड 1,01,697 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,18,437 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है।
बता दें कि 3 दिनों में सोने की कीमतों में कुल 1,798 रुपये टूट देखने को मिली है। सोना अपने ऑल टाइम हाई 1,00,533 रुपये प्रति 10 ग्राम से फिसलकर अब 98,735 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह चांदी भी 862 रुपये गिर गई है, जो 23 जुलाई 2025 को 1,15,850 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। गुरुवार को सोने का बंद मूल्य 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि आज इसमें 145 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी भी 1,15,092 रुपये प्रति किलो से टूटकर आज 104 रुपये के गिरावट के साथ 1,14,988 रुपये पर पहुंच गया।
दरअसल, जुलाई महीने में चांदी की तेजी ने सोने को भी पीछे छोड़ दिया। एक ओर जहां जुलाई माह में सोना 2,849 रुपये महंगा हुआ, तो वहीं चांदी की कीमतों में 9,582 रुपये की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 30 जून को बगैर जीएसटी के सोना 95,886 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,05,510 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, अगर सालभर की बात करें, तो साल 2025 में अब तक सोना 22,995 रुपये और चांदी 28,971 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये के भाव पर खुला था।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, देशभर के हाजिर बाजार में सोने-चांदी के भाव में 1,000 से 2,000 रुपये का फर्क हो सकता है। बता दें कि IBJA दिन में दो बार यानी दोपहर 12 बजे और शाम करीब 5 बजे रेट्स जारी करता है।