सोने की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, लेकिन फीकी पड़ी चांदी की चमक, जानिए क्या है आज का भाव
सोने की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, लेकिन फीकी पड़ी चांदी की चमक! Gold Rate today: Gold Price Hike again and Silver Falls 76 RS
नयी दिल्ली: Gold Rate today राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार को 144 रुपये बढ़कर 48,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Read More: सपा.. बीजेपी का इकलौता विकल्प, मोदी-योगी की उड़ान को यूपी में रोक देना जरुरी- ममता बनर्जी
Gold Rate today दूसरी ओर चांदी 76 रुपये की गिरावट के साथ 61,607 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। पिछले कारोबारी दिन में चांदी का बंद भाव 61,683 रुपये प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 144 रुपये की तेजी आई, जो कॉमेक्स सोने की कीमतों में बीती रात हुई तेजी के अनुरूप है।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,819 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट रुख के साथ 22.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी।

Facebook



