Gold Silver Prices: दिवाली से पहले सोने चांदी के दामों में आई जबरदस्त उछाल, जानें आज का क्या है ताजा भाव
Gold Silver Prices: दिवाली से पहले सोने चांदी के दामों में आई जबरदस्त उछाल, जानें आज का क्या है ताजा भाव
Gold Make New Record
नयी दिल्ली: Gold Silver Prices वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की बढ़त के साथ 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
Gold Silver Prices इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजार में मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी आई।’’ चांदी की कीमत भी 500 रुपये की मजबूती के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,980 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस हो गयी। गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव पर चिंताओं के कारण जिंस बाजार में हाजिर सोना शुक्रवार को लगभग चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Facebook



