Gold Price Today: रक्षा बंधन से पहले फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today: रक्षा बंधन से पहले फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today: रक्षा बंधन से पहले फिर महंगा हुआ सोना, खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today. Image Credit: Meta AI

Modified Date: August 5, 2025 / 08:32 pm IST
Published Date: August 5, 2025 7:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना 800 रुपये महंगा
  • चांदी में 2,000 रुपये की छलांग

नयी दिल्ली: Gold Price Today स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। सोमवार को इसकी कीमत 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।

Gold Price Today एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती के चक्र को फिर से शुरू करने को लेकर बढ़ती आम सहमति के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम रुख वाली टिप्पणियों और पिछले हफ्ते की निराशाजनक रोजगार बाजार रिपोर्ट के कारण कारोबारियों के बीच सितंबर में फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे सोने के कारोबारियों का उत्साह बढ़ा है।’’

Read More: CG Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती पर बड़ा अपडेट, व्यापमं ने किया लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन तक करना होगा रजिस्ट्रेशन 

 ⁠

सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपये बढ़कर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मिराए एसेट शेयर खान के एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट (मुद्रा और जिंस) प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘जून में अमेरिकी कारखाने ऑर्डर में गिरावट के कारण हाजिर सोने की कीमतों में सोमवार को लगभग 0.30 प्रतिशत की तेजी आई और यह 3,375 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर भारी शुल्क लगाने की चेतावनी से भी सोने को बल मिला है और एनडीएफ बाजार में भारतीय रुपया 88 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।’’ इस बीच, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 20.95 डॉलर की गिरावट के साथ 3,352.61 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोना 3,430 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर बना हुआ है क्योंकि बाजार आईएसएम सर्विसेज पीएमआई और अमेरिका के नवीनतम व्यापार संतुलन आंकड़ों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हाजिर चांदी 37.39 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।