Chhattisgarh constable recruitment: Image Source-IBC24
रायपुरः Chhattisgarh constable recruitment छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा को लेकर व्यापमं की ओर से एक विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किया गया है।
Chhattisgarh constable recruitment जारी निर्देश पत्र के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास उम्मीदवार निर्धारित तिथि में शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। वहीं 8 सितंबर तक इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी हो सकता है। अगर परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी 5 संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी।
Read More : Mohan Cabinet Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
परीक्षा शुल्क की बात करें तो जारी परीक्षा निर्देश के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है। अन्य सभी जानकारियों के लिए नीचे पीडीएफ कॉपी अटैच की जा रही है। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी इसे ध्यान से अवलोकन कर लें।