Gold Silver Price 19 June: सोना पड़ा ठंडा, चांदी की चमक हुई फीकी… एक ही झटके में 2069 रुपये की गिरावट!
Gold Silver Price 19 June: सोना पड़ा ठंडा, चांदी की चमक हुई फीकी... एक ही झटके में 2069 रुपये की गिरावट!
(Gold Silver Price 19 June: , Image Credit: Meta AI)
- चांदी 2069 रुपये सस्ती होकर 1,07,343 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।
- 24 कैरेट सोना 686 रुपये की गिरावट के साथ 98,768 रुपये पर खुला।
- 2025 में सोने ने चांदी को पीछे छोड़ दिया - अब तक 23,028 रुपये का उछाल।
Gold Silver Price 19 June: अब सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की गर्मी ठंडी पड़ने लगी है। गुरुवार, 19 जून 2025 को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, वहीं चांदी ने भी निवेशकों को तगड़ा झटका दिया। चांदी के भाव में एक ही झटके में 2,069 रुपये की भारी गिरावट आई है, जिससे इसका हाजिर भाव घटकर 1,07,343 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।
सोने की कीमतों में भी गिरावट
आज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 686 रुपये सस्ता होकर 98,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगर जीएसटी जोड़कर देखा जाए, तो इसकी कीमत 1,01,731 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं दूसरी ओर, चांदी की जीएसटी समेत कीमत 1,10,563 रुपये प्रति किलो तक रही है। इन कीमतों की जानकारी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई है, जो देशभर के औसत हाजिर रेट होते हैं। हालांकि, विभिन्न शहरों में कीमतों में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है।
22, 23 और 18 कैरेट सोने के भाव में भी भारी गिरावट
IBJA के मुताबिक 23 कैरेट सोना 683 रुपये की गिरावट के साथ 98,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 629 रुपये टूटकर 90,471 रुपये पर आ गया। जबकि 18 कैरेट सोना अब 74,076 रुपये और 14 कैरेट सोना 57,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इन कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं।
अब तक सोने ने मारी बाजी
अगर साल 2025 की बात करें तो सोना अब तक निवेश के लिहाज से चांदी से आगे रहा है। इस साल अब तक सोने की कीमतों में 23,028 रुपये की तेजी आई है, जबकि चांदी 21,326 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो से। उस दिन बाजार बंद होने तक सोना 75,740 रुपये और चांदी 86,017 रुपये के स्तर पर थी।

Facebook



