Gold Silver Price 2 July: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! जानिए अब कितने का मिल रहा है 10 ग्राम सोना?

Gold Silver Price 2 July: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! जानिए अब कितने का मिल रहा है 10 ग्राम सोना?

Gold Silver Price 2 July: सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट! जानिए अब कितने का मिल रहा है 10 ग्राम सोना?

(Gold Silver Price 2 July, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 2, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: July 2, 2025 1:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना ₹173 टूटा, चांदी ₹1,063 गिरी।
  • 24 कैरेट सोना बिना टैक्स ₹97,257 पर।
  • टैक्स जोड़कर सोना ₹1 लाख के पार।

Gold Silver Price 2 July: बुधवार, 2 जुलाई 2025 को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोने की कीमत हल्की गिरावट के साथ खुली, वहीं चांदी के भाव में 1000 रुपये से ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

आज 24 कैरेट सोने का भाव 173 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 97,257 रुपये पर पहुंच गया। टैक्स और चार्ज जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1,00,174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। दूसरी तरफ चांदी के भाव 1,063 रुपये प्रति किलो लुढ़ककर 1,05,900 रुपये हो गया और टैक्स के साथ इसकी कीमत 1,09,077 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।

अलग-अलग कैरेट के सोने का ताजा भाव

आज 23 कैरेट सोना 172 रुपये गिरकर 96,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
22 कैरेट गोल्ड 159 रुपये कम होकर 89,087 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है।
18 कैरेट सोना 130 रुपये की गिरावट के साथ 72,943 रुपये पर पहुंच गया है।
14 कैरेट गोल्ड भी 102 रुपये फिसलकर 56,895 रुपये पर पहुंच गया।

 ⁠

जानकारी के लिए बता दें कि, ये सभी रेट्स इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं और इनमें GST व मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। आपके शहर में इन कीमतों में 1000 रुपये से 2000 रुपये का अंतर हो सकता है।

इस साल सोने-चांदी के भाव कितने बढ़े?

साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 21,517 रुपये की तेजी आई है। वहीं, चांदी भी 19,883 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 76,045 रुपये था और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो थी। जून महीने में ही सोना 2,103 रुपये और चांदी 9,624 रुपये की उछाल आ चुकी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।