(Gold Silver Price 2 June, Image Credit: Meta AI)
Gold Silver Price 2 June: आज सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के हिसाब से 837 रुपये बढ़कर खुली है, जबकि चांदी के भाव में 66 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट गोल्ड बिना जीएसटी के 96,192 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं, चांदी का रेट 97,392 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़ने के बाद सोना 99,077 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,00,313 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने आज दोपहर करीब 12 बजे सोने-चांदी के रेट जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी शामिल नहीं है। बता दें कि आपके शहर में इन रेट्स से लगभग 1000 से 2000 रुपये का अंतर हो सकता है। IBJA दिन में दो बार एक दोपहर 12 बजे और दूसरा शाम लगभग 5 बजे रेट जारी करता है।
IBJA के मुताबिक, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 834 रुपये की तेजी के साथ 95,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी दोपहर सवा 12 बजे के आसपास 767 रुपये चढ़कर 88,112 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। 18 कैरेट गोल्ड के दाम भी 628 रुपये की बढ़त के साथ 72,144 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। इसी तरह, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 489 रुपये बढ़कर 55,272 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
सर्राफा बाजारों में आज सोना अपने ऐतिहासिक उच्चतम मूल्य से करीब 2,908 रुपये नीचे ट्रेड कर रहा है। 22 अप्रैल 2025 को सोने का ऑल टाइम हाई 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस साल अब तक सोना लगभग 20,452 रुपये और चांदी 11,375 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली थी। उसी दिन सोना 75,740 रुपये और चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।