Reported By: Star Jain
,Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: 81000 रुपए तक आया 10 ग्राम सोने का दाम / Image source: File
Gold-Silver Price in Raipur: रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के कारण सोने और चांदी दोनों कीमती धातुओं के दामो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोना एक दिन में 1300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी लगभग 1100 रुपए प्रति किलों महंगी हो गई है।
आज सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today)
सराफा कारोबारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 मार्च 2025 यानि आज सोने का भाव 91 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम है। साल भर पहले याने 18 मार्च 2024 को सोने का भाव 67 हजार 650 रुपए प्रति दस ग्राम था। मतलब एक साल में लगभग 23 हजार 650 रुपए बढ़ गए हैं। इस तरह सोने ने एक साल में लगभग 35 प्रतिशत की ग्रोथ की है।
Gold-Silver Price in Raipur: यही हाल चांदी का है। कारोबारियों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध और ट्रेड वार के कारण कई देश सोने में निवेश कर रहे है, जिसके कारण आने वाले दिनों में इनके दाम और बढ़ सकते हैं।