Gold Silver Price Today: फिर बढ़े सोने और चांदी के दाम, जानें क्या है नया भाव

Gold Silver Price Today : देश में सोने-चांदी के भाव हर रोज ऊपर नीचे होते है। हर रोज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है।

Gold Silver Price Today: फिर बढ़े सोने और चांदी के दाम, जानें क्या है नया भाव

Gold-silver latest rates Today

Modified Date: December 15, 2022 / 07:40 am IST
Published Date: December 15, 2022 7:40 am IST

नई दिल्ली : Gold Silver Price Today : देश में सोने-चांदी के भाव हर रोज ऊपर नीचे होते है। हर रोज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। वहीं एक बार फिर सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। बीते कल सर्फाफा मार्केट खुलने पर सोने के दाम 54,770 रुपये प्रति तोला से शुरू हुए, जो दिन में अपने सबसे ऊंचे स्तर 54,890 रुपये पर पहुंच गए। वहीं चांदी की बात करें तो उसकी शुरुआत 68,866 रुपये प्रति किलो से हुई, जो बाद में 69,070 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : Video : झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, जलकर खाक हो गए 50 घर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई मामूली गिरावट

Gold Silver Price Today : बताते चलें कि इंटरनेशनल मार्केट में अभी सोने की कीमतें लाल निशान पर ट्रेंड कर रही हैं और उनमें गिरावट का मामूली सा दौर है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोने की कीमतों में 0.04 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसके चलते सोना 1,809 डॉलर प्रति औंस पर बिजनेस करता नजर आया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आएगा तब तक विधानसभा सत्र नहीं करना चाहिए, दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान 

फीकी पड़ी चांदी की चमक

Gold Silver Price Today : इसी तरह चांदी के रेट्स में भी पिछले दिन के मुकाबले बुधवार को 0.13 फीसदी की गिरावट देखी गई। बुधवार को चांदी की कीमतें 23.68 डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी रहीं। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 2.17 प्रतिशत बढ़ गई हैं। वहीं चांदी के रेट्स में भी 9.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : SSP transfer: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को दिया जवाब, कहा- प्रचार में व्यस्त थे इसलिए….

सोने-चांदी के दामों दिखी तेजी

Gold Silver Price Today : वहीं भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद यह अब भी ऊंचे दाम पर बना हुआ है। मंगलवार को दिल्ली में सोने के दाम में 8 रुपये प्रति ग्राम की कमी दर्ज की गई थी, जिसके चलते यह 54,542 रुपये प्रति तोला पर बंद हुआ। वहीं चांदी के दामों में तेजी दिखी और वह 82 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 68267 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। लेकिन बुधवार को इन दोनों के दामों में फिर तेजी दिखाई दी और वे नई ऊंचाई पर बंद हुए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.