(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में तेजी का दौर जारी है। जीएसटी समेत 10 ग्राम सोना अब 1,05,151 रुपये हो गया है। सर्राफा बाजारों में आज चांदी 146 रुपये की तेजी के साथ बिना जीएसटी के 1,17,256 रुपये प्रति किलो हो गई है।
शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिना जीएसटी सोना 1,02,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि जीएसटी जोड़कर यह 1,05,151 रुपये तक पहुंच गया है। निवेशकों के लिए यह बड़ा संकेत है कि सोने में मजबूती लगातार बनी हुई है।
आज चांदी की कीमतों में भी थोड़ी उछाल देखने को मिली है। बिना जीएसटी चांदी 1,17,256 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो जीएसटी के साथ 1,20,773 रुपये प्रति किलो हो गईहै। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, गुरुवार को चांदी 117,110 रुपये और सोना 101,506 रुपये पर बंद हुआ था।
23 कैरेट गोल्ड: 101,680 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी), जीएसटी जोड़कर 104,730 रुपये हो गया है।
22 कैरेट गोल्ड: 93,514 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी), जीएसटी समेत सहित 96,319 रुपये बिक रहा है।
18 कैरेट गोल्ड: 76,567 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी), GST के साथ 78,864 रुपये पहुंच गया है।
14 कैरेट गोल्ड: जीएसटी जोड़कर 61,513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बता दें कि इसमें मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।
अगस्त महीने में सोने की कीमतों में करीब 3% की तेजी देखने को मिली है। इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं- अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती का संकेत और ट्रंप प्रशासन की टैक्स नीति को लेकर बढ़ती अनिश्चितता।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने यह संकेत दिया है कि सितंबर में 0.25% की कटौती की 86% संभावना है, जिससे निवेशकों का झुकाव गोल्ड की तरफ बढ़ गया है।
साल 2025 में अब तक सोना 26,349 रुपये और चांदी 31,239 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। यह दर्शाता है कि कीमती धातुओं में लंबी अवधि के लिए निवेशकों का भरोसा और ज्यादा मजबूत हुआ है।