Gold Silver Rate Today: 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोने में भी हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खरीदने से पहले चेक करें ताजा भाव
Gold Silver Rate Today: 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोने में भी हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, खरीदने से पहले चेक करें ताजा भाव
Gold Silver Rate Today | Photo Credit: IBC24 File
- चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी
- सोने के दामों में लगातार आठवें दिन तेजी
- वैश्विक बाजार में सोना 5,311 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर
नयी दिल्ली: Gold Silver Rate Today राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रहा। कमजोर अमेरिकी डॉलर और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच दोनों नए शिखर पर पहुंच गए। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी आई और यह 15,000 रुपये यानी 4.05 प्रतिशत बढ़कर 3,85,000 रुपये (सभी कर सहित) प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
Gold Silver PriceToday पिछले सत्र में यह 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जबकि शुक्रवार को यह 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 5,000 रुपये यानी तीन प्रतिशत बढ़कर 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार, मंगलवार को यह 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘सोना और चांदी लगातार मजबूत तेजी दिखा रही है और कीमतों को ऊपर जाने के लिए हर दिन नए कारण मिल रहे हैं।’ गांधी ने बताया कि मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और व्यापार संबंधित अनिश्चितताओं के कारण सुरिक्षित निवेश के रूप में इन कीमती धातुओं की निवेश मांग बढ़ रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर सूचकांक कमजोर रहा, जिससे सोने और चांदी की कीमतों को और समर्थन मिला। फॉरेक्स डॉट कॉम के अनुसार, सोना 74.57 अमेरिकी डॉलर यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 5,256.35 प्रति औंस अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में यह कारोबारी सत्र में 5,311.38 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था।
मिराए एसेट शेरखान के शोध विश्लेषक प्रवीण सिंह ने कहा, ‘ हाजिर बाजार में सोने में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी रही और अमेरिकी डॉलर में कमजोर रुख के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए रिकॉर्ड 5,311 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।’ सिंह ने कहा कि अमेरिकी डॉलर पिछले चार साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि इसका कारण अमेरिकी लोगों के भरोसे में गिरावट और नौकरियों के बढ़ने की धीमी गति है। विदेशी बाजारों में चांदी की कीमतें 0.12 प्रतिशत बढ़कर 112.22 डॉलर प्रति औंस हो गईं। सोमवार को यह 14.42 डॉलर यानी 14 प्रतिशत बढ़कर 117.73 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी।
इन्हें भी पढ़े:-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत


Facebook


