सोना अपरिवर्तित, चांदी 400 रुपये मजबूत

सोना अपरिवर्तित, चांदी 400 रुपये मजबूत

सोना अपरिवर्तित, चांदी 400 रुपये मजबूत
Modified Date: February 9, 2024 / 07:00 pm IST
Published Date: February 9, 2024 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपये की तेजी के साथ 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबार में चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 63,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,031 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर मजबूत है।

चांदी भी तेजी के साथ 22.60 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के एजेंडे से निकट अवधि में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होती दिख रही है, जिससे बाजार की धारणा में नरमी आई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव ने खासकर निचले स्तर पर सोने की कीमतों को समर्थन प्रदान किया।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में