Good News for Farmers : किसानों को बड़ा तोहफा, बीज खरीदने के लिए इतना पैसा देगी सरकार, बजट में 3.05 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान |

Good News for Farmers : किसानों को बड़ा तोहफा, बीज खरीदने के लिए इतना पैसा देगी सरकार, बजट में 3.05 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान

किसानों को बड़ा तोहफा, बीज खरीदने के लिए इतना पैसा देगी सरकार, Good News for Farmers: Government will give money to buy seeds

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 03:24 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 2:30 pm IST

हैदराबाद: Good News for Farmers तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.05 लाख करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। इसमें कल्याणकारी योजनाओं के लिए बड़ा आवंटन किया गया है। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने राज्य विधानसभा में वित्तीय दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि बजट में 2,26,982 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय और 36,504 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय का अनुमान है।

Read More : UP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए इन जिलों के डीएसपी, 16 IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

Good News for Farmers उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3,04,965 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित कर रहा हूं, जिसमें राजस्व व्यय 2,26,982 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 36,504 करोड़ रुपये होगा।’’ राज्य सरकार ने कृषि विभाग के लिए 24,439 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है। इसमें रायथु भरोसा योजना भी शामिल है, जिसके तहत प्रत्येक किसान को निवेश सहायता के रूप में प्रति वर्ष 12,000 रुपये प्रति एकड़ और किसानों से खरीदे गए उत्तम किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है।

Read More : Titanic Ship Temple: एमपी के इस जिले में बना टाइटैनिक जहाज जैसा मंदिर! देखकर आप भी हो जाएंगे कारीगरी के मुरीद, जानें इसकी क्या है खासियत

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 31,605 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जबकि शिक्षा विभाग को 23,108 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण मद में क्रमशः 40,232 करोड़ रुपये और 17,169 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। विक्रमार्क ने कहा, ‘‘ धर्मनिरपेक्ष मूल्यों से प्रेरित होकर कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों को संसाधनों के समान वितरण तथा असमानताओं से मुक्त व्यवस्था स्थापित करने के लिए यह बजट तैयार किया है।’’ उन्होंने कहा कि अगले दशक के लिए सरकार के रणनीतिक खाके में वर्तमान 200 अरब अमेरिकी डॉलर की राज्य अर्थव्यवस्था को पांच गुना बढ़ाकर 1000 अरब डॉलर की बनाने की परिकल्पना की गई है। मंत्री ने बताया कि बजट में सिंचाई विभाग के लिए 23,373 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए, जबकि गृह विभाग को 10,188 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

तेलंगाना सरकार ने 2025-26 के बजट में किसानों के लिए क्या योजनाएं प्रस्तावित की हैं?

तेलंगाना सरकार ने कृषि विभाग के लिए 24,439 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जिसमें "रायथु भरोसा योजना" भी शामिल है। इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष 12,000 रुपये प्रति एकड़ निवेश सहायता और किसानों से खरीदी गई उत्तम किस्म के धान के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।

तेलंगाना के 2025-26 बजट में किस विभाग को कितना आवंटन किया गया है?

कृषि विभाग: 24,439 करोड़ रुपये पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग: 31,605 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग: 23,108 करोड़ रुपये अनुसूचित जाति कल्याण: 40,232 करोड़ रुपये अनुसूचित जनजाति कल्याण: 17,169 करोड़ रुपये सिंचाई विभाग: 23,373 करोड़ रुपये गृह विभाग: 10,188 करोड़ रुपये

तेलंगाना सरकार ने बजट में विकास के लिए क्या लक्ष्य रखा है?

तेलंगाना सरकार ने आगामी दशक के लिए राज्य की अर्थव्यवस्था को वर्तमान 200 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1000 अरब डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

तेलंगाना सरकार का बजट किस आधार पर तैयार किया गया है?

तेलंगाना सरकार का बजट धर्मनिरपेक्ष मूल्यों से प्रेरित होकर तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान संसाधनों का वितरण और असमानताओं से मुक्त व्यवस्था स्थापित करना है।

तेलंगाना सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल कितना बजट पेश किया?

तेलंगाना सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3,05,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें 2,26,982 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 36,504 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के रूप में प्रस्तावित हैं।