Ola Zero Commission Plan: ओला कैब ड्राइवरों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया जीरो कमीशन का ऐलान, अब खाते में आएंगे पूरे पैसे

Ola Zero Commission Plan: ओला कैब ड्राइवरों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया जीरो कमीशन का ऐलान, अब खाते में आएंगे पूरे पैसे

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 12:27 PM IST
,
Published Date: June 18, 2025 12:23 pm IST
Ola Zero Commission Plan: ओला कैब ड्राइवरों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया जीरो कमीशन का ऐलान, अब खाते में आएंगे पूरे पैसे
HIGHLIGHTS
  • कंपनी ने लॉन्च किया जीरो कमीशन प्लान।
  • ओला ड्राइवरों से कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा।
  • इसके तहत अब ओला कैब ड्राइवर को मेहनत का पूरा पैसा दिया जाएगा।

नई दिल्ली। Ola Zero Commission Plan: अगर आप भी ओला कैब ड्राइवर हो तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, अब ओला ड्राइवरों से कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा, जिससे की अब उन्हें उनकी मेहनत का पूरा पैसा दिया जाएगा। कंपनी के इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा ड्राइवर अब किसी भी राइड से मिले पूरे पैसे अपने पास रख सकेंगे। जिससे की अब ओला कैब ड्राइवरों के कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

Read More: Gujarat News: कार समेत नदी में बहे 9 लोग, 4 की हुई मौत, NDRF ने शुरू किया बचाव कार्य 

दरअसल, कंपनी कहना कि, ओला ड्राइवर्स से हर राइड पर कंपनी मोटा कमीशन लेती थी जिससे ड्राइवर की कमाई कम हो जाती थी। वहीं अब कंपनी के इस फैसले से राइड की पूरी कमाई ड्राइवर को ही मिलेगी। बता दें कि, यह घोषणा Ola के नए बिजनेस मॉडल के तहत की गई है। जिससे की ड्राइवर की कमाई 100% ड्राइवर के खाते में जाएगा। ये कमीशन मॉडल पूरे देश में लागू हो चुका है। इसके दायरे में ऑटो-रिक्शा, बाइक और कैब सेवाएं आती हैं।

Read More: Chintpurni Mandir Viral Video: माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह में विवाद… आपस में भिड़े पुजारी और सुरक्षाकर्मी, CCTV में कैद हुआ मामला

Ola Zero Commission Plan: वहीं ओला कंज्यूमर के प्रवक्ता ने कहा कि, इस पहल की शुरुआत पहले ओला ऑटो से हुई और इसके बाद ओला बाइक और अब ओला कैब्स के लिए भी इसे लागू कर दिया गया है। जिसका उद्देश्य ओला ड्राइवरों की इनकम को बढ़ाना है। ऐसे में कमीशन हटाने से पार्टनर ड्राइवर को बहुत ज्यादा स्वामित्व और मौका मिलता है। इसी के साथ प्रवक्ता का कहना है कि, कमीशन हटाने से ओला ड्राइवरों को देशभर में जटिकाऊ सवारी कारोबार नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी। जिससे की वे अपनी कमाई पर पूरा नियंत्रण रख सकेंगे।

ओला जीरो कमीशन प्लान क्या है?

ओला जीरो कमीशन प्लान एक नई पहल है जिसके तहत ड्राइवरों से किसी भी राइड पर कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा, जिससे उन्हें पूरी कमाई सीधे उनके खाते में मिलेगी।

क्या यह प्लान सभी ओला सेवाओं पर लागू है?

हाँ, यह प्लान ओला ऑटो, ओला बाइक और ओला कैब्स – सभी सेवाओं पर पूरे भारत में लागू किया जा चुका है।

ओला जीरो कमीशन प्लान से ड्राइवरों को क्या लाभ मिलेगा?

ड्राइवरों को हर राइड की 100% कमाई मिलेगी, जिससे उनकी आय में सीधा इज़ाफा होगा और उन्हें अपने व्यवसाय पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा।