Ola Zero Commission Plan/ Image Credit: Freepik
नई दिल्ली। Ola Zero Commission Plan: अगर आप भी ओला कैब ड्राइवर हो तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, अब ओला ड्राइवरों से कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा, जिससे की अब उन्हें उनकी मेहनत का पूरा पैसा दिया जाएगा। कंपनी के इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा ड्राइवर अब किसी भी राइड से मिले पूरे पैसे अपने पास रख सकेंगे। जिससे की अब ओला कैब ड्राइवरों के कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
Read More: Gujarat News: कार समेत नदी में बहे 9 लोग, 4 की हुई मौत, NDRF ने शुरू किया बचाव कार्य
दरअसल, कंपनी कहना कि, ओला ड्राइवर्स से हर राइड पर कंपनी मोटा कमीशन लेती थी जिससे ड्राइवर की कमाई कम हो जाती थी। वहीं अब कंपनी के इस फैसले से राइड की पूरी कमाई ड्राइवर को ही मिलेगी। बता दें कि, यह घोषणा Ola के नए बिजनेस मॉडल के तहत की गई है। जिससे की ड्राइवर की कमाई 100% ड्राइवर के खाते में जाएगा। ये कमीशन मॉडल पूरे देश में लागू हो चुका है। इसके दायरे में ऑटो-रिक्शा, बाइक और कैब सेवाएं आती हैं।
Ola Zero Commission Plan: वहीं ओला कंज्यूमर के प्रवक्ता ने कहा कि, इस पहल की शुरुआत पहले ओला ऑटो से हुई और इसके बाद ओला बाइक और अब ओला कैब्स के लिए भी इसे लागू कर दिया गया है। जिसका उद्देश्य ओला ड्राइवरों की इनकम को बढ़ाना है। ऐसे में कमीशन हटाने से पार्टनर ड्राइवर को बहुत ज्यादा स्वामित्व और मौका मिलता है। इसी के साथ प्रवक्ता का कहना है कि, कमीशन हटाने से ओला ड्राइवरों को देशभर में जटिकाऊ सवारी कारोबार नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी। जिससे की वे अपनी कमाई पर पूरा नियंत्रण रख सकेंगे।