भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत में अच्छी प्रगति: पीयूष गोयल

भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत में अच्छी प्रगति: पीयूष गोयल

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 07:14 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 07:14 PM IST

जयपुर, 25 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देश इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वार्ता में जो भी मुद्दा आता है, उसमें हम सभी एक निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं, एक-दूसरे की संवेदनशीलता, दोनों देशों के विकास के विभिन्न स्तरों और भविष्य की संभावनाओं का सम्मान करते हैं।”

उन्होंने कहा कि इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों ने ‘अच्छी’ प्रगति की है और 12वें दौर की वार्ता चल रही है।

वार्ता पूरी होने के समय के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि दुनिया में कोई देश निश्चित समयसीमा के तहत काम नहीं करता है।

उन्होंने कहा, “लेकिन मैं चाहूंगा कि यह कल ही हो जाए। हम दोनों इसके अच्छे परिणाम के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन प्रस्तावित एफटीए के तहत व्यापार गतिशीलता पर सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं और बातचीत अब अंतिम चरण में है।

मंत्री जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए यहां आये थे।

भाषा अनुराग रमण

रमण