Google Startup

खुशखबरी.. ये कंपनी महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर देगी ध्यान, करेगी करोड़ों का निवेश

India Digitization Fund: गूगल इंडिया के कंट्री मैनेजर एवं उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, कि 'हमारे आईडीएफ (IDF) निवेश के हिस्से के रूप में आगे जाकर हम शुरुआती स्तर की कंपनियों को समर्थन देंगे जिसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।'

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 03:45 PM IST, Published Date : December 19, 2022/3:45 pm IST

नई दिल्ली। Google Startup: गूगल अपने 75,000 करोड़ रुपये के ‘भारत डिजिटलीकरण कोष’ के जरिए महिलाओं के नेतृत्व वाले शुरुआती स्तर के स्टार्टअप में निवेश पर ध्यान देगी। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई। बता दे कि इंटरनेट तक किफायती पहुंच बनाने के लिए कंपनी ने 10 अरब डॉलर  का ‘भारत डिजिटलीकरण कोष (IDF)’ शुरू किया है।

धमकी मिलने के बाद सलमान खान को सता रहा जान का खतरा, हथियार के लिए आवेदन, पुलिस कमिश्नर से भी की मुलाकात

शुरुआती स्तर की कंपनियों को देंगे समर्थन

Google Startup: गूगल आईडीएफ के जरिये कंपनी ने जियो में 7.73 प्रत‍िशत हिस्सेदारी 4.5 अरब डॉलर में और भारती एयरटेल में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी 70 करोड़ डॉलर में खरीदी है। गूगल इंडिया के कंट्री मैनेजर एवं उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, कि ‘हमारे आईडीएफ (IDF) निवेश के हिस्से के रूप में आगे जाकर हम शुरुआती स्तर की कंपनियों को समर्थन देंगे जिसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।’

खुशखबरी : EPFO ने कर्मचारियों को दी ये बड़ी सौगात, फटाफट चेक कर लें अपना अकाउंट

कई परियोजनाओं की घोषणा

Google Startup: कंपनी ने स्पीच प्रौद्योगिकी, वॉइस एवं वीडियो सर्च जैसी कृत्रिम मेधा आधारित कई परियोजनाओं की घोषणा की है। गुप्ता ने बताया, ‘कृत्रिम मेधा की मदद से लिखित सामग्री को तुरंत ही वीडियो में बदला जा सकेगा, अंग्रेजी से किसी भाषा में व्यापक रूप से अनुवाद भी संभव होगा।’ कंपनी ने भारत के 773 जिलों से स्पीच आंकड़े एकत्रित करने के लिए बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ सहयोग की घोषणा भी की है। इन आंकड़ों की मदद से कंपनी अपने भाषा अनुवाद और सर्च प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें