सरकार ने चुनावी बांड की 26वीं किस्त को मंजूरी दी

सरकार ने चुनावी बांड की 26वीं किस्त को मंजूरी दी

सरकार ने चुनावी बांड की 26वीं किस्त को मंजूरी दी
Modified Date: March 31, 2023 / 09:26 pm IST
Published Date: March 31, 2023 9:26 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने शुक्रवार को चुनावी बांड की 26वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। इसकी बिक्री तीन अप्रैल से शुरू होगी।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मतों की गिनती 13 मई को होगी।

राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में चुनावी बांड को पेश किया गया है।

 ⁠

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिक्री के 26वें चरण में तीन से 12 अप्रैल तक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 29 अधिकृत शाखाओं के जरिए चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।

चुनावी बांड का पिछला चरण (25वीं खेप) 19-28 जनवरी, 2023 के बीच बिक्री के लिए खुला था।

अधिकृत एसबीआई शाखाओं में बेंगलुरु, लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, पटना, नई दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई शामिल हैं। एसबीआई चुनावी बांड जारी करने वाला इकलौता अधिकृत बैंक है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में