सरकार का विनिवेश, लाभांश संग्रह संशोधित अनुमान के पार

सरकार का विनिवेश, लाभांश संग्रह संशोधित अनुमान के पार

सरकार का विनिवेश, लाभांश संग्रह संशोधित अनुमान के पार
Modified Date: March 31, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: March 31, 2023 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सरकार ने चालू वित्त वर्ष में कुल विनिवेश और लाभांश संग्रह के संशोधित अनुमानों को पार कर लिया है। इन दोनों मदों में कुल संग्रह 94,282 करोड़ रुपये रहा।

संशोधित अनुमानों (आरई) के अनुसार विनिवेश और लाभांश से प्राप्तियां 93,000 करोड़ रुपये रहनी थीं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2022-23 में लाभांश प्राप्तियां 58,988.34 करोड़ रुपये और विनिवेश प्राप्तियां 35,293.52 करोड़ रुपये रहीं।

 ⁠

सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक सीपीएसई (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र से उपक्रमों) से विनिवेश और लाभांश आय के रूप में 94,281.86 करोड़ रुपये हासिल किए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में