सरकार ने पीएमकेएसवाई के तहत खाद्य जांच प्रयोगशाला बनाने के लिए आवेदन मंगाए

सरकार ने पीएमकेएसवाई के तहत खाद्य जांच प्रयोगशाला बनाने के लिए आवेदन मंगाए

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 07:00 PM IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत एनएबीएल मान्यता वाली खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला बनाने के लिए कृषि-उद्यमियों से प्रस्ताव मंगाए हैं।

मंत्रालय के एक बयान में सोमवार को कहा गया कि ये प्रस्ताव पीएमकेएसवाई के खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता भरोसा अवसंरचना (एफएसक्यूएआई) हिस्से के तहत मंगाए गए हैं।

आवेदन 12 नवंबर की योजना के दिशानिर्देश के हिसाब से जमा करने होंगे। जमा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2026 है।

आवेदन पर पीएमकेएसवाई के संबंधित खंड के तहत सिर्फ ऑनलाइन ही विचार किया जाएगा।

दो दिसंबर को एक बोली पूर्व की बैठक होगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय