Kabul IED Blast News: राजधानी में होटल के बाहर हुआ धमाका, 7 की हुई मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, ब्लास्ट का लाइव वीडियो देखें यहां

Kabul IED Blast News: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक बड़ा धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 07:29 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 07:43 AM IST

Kabul IED Blast News/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ है।
  • यह धमाका एक चीनी रेस्तरां के सामने हुआ है।
  • इस बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई।

Kabul IED Blast News: नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका एक चीनी रेस्तरां के सामने हुआ है (Kabul IED Blast News)। इस बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, चीनी नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया था। इस हमले के पीछे तालिबान के भीतर प्रतिद्वंद्वी गुटों का हाथ होने का आरोप है। वहीं इस धमाके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

घायलों का इलाज जारी

Kabul IED Blast News:  अधिकारीयों क हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट में कई लोग मारे गए हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल है । (Kabul IED Blast News) सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह विस्फोट सेंट्रल काबुल के भारी सुरक्षा वाले हिस्से में स्थित एक होटल के पास हुआ।

तालिबान सरकार ने जारी किया आधिकारिक बयान

Kabul IED Blast News:  वहीं राजधानी में हुए धमाके के बाद अफगानिस्तान तालिबान सरकार ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की ओर से कहा गया कि, काबुल के शाहर-ए-नाव इलाके में हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए और कुछ घायल भी हुए। वहीं काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा, ‘काबुल शहर के (Kabul IED Blast News) चौथे जिले शाहर-ए-नाव में गुलफरोशी स्ट्रीट पर स्थित एक होटल में भयानक धमाका हुआ। इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए।’

सबसे सुरक्षित इलाके में हुआ धमाका

Kabul IED Blast News:  आपकी जानकारी के कलिए बता दें कि, जिस जगह में ब्लास्ट हुआ यानी की (Kabul IED Blast News) शाहर-ए-नाव इलाका, इस इलाके को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। इस इलाके में कई विदेशी मूल के नागरिक रहते हैं। ऐसे में इस जगह हमला होने के बाद तालिबान सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

ताजा खबर