जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) यहां मंगलवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय पुनर्चक्रण प्रक्रिया (मटेरियल रीसाइक्लिंग) सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा भंडारण और अर्थव्यवस्था में बदलाव जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन का आयोजन ‘मटेरियल रीसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआरएआई)’ कर रहा है। सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल होंगे।
सम्मेलन में विशेषज्ञ लंबे समय से चली आ रही संरचनात्मक चुनौतियों पर भी विचार करेंगे, जिनमें भारत में पुनर्चक्रण को औपचारिक उद्योग का दर्जा न मिलना, नियामकीय स्पष्टता और बाज़ार स्थिरता जैसे मुद्दे शामिल हैं।
एमआरएआई के अध्यक्ष संजय मेहता ने सोमवार को कहा, “आईएमआरसी 2026 एक महत्वपूर्ण नीति और उद्योग मंच साबित होगा।”
सम्मेलन में उद्योग से जुड़े लोग, सरकारी अधिकारी और विशेषज्ञ भाग लेंगे।
भाषा बाकोलिया राजकुमार रमण
रमण