सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित किए
सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित किए
नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) केंद्र ने कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत इच्छुक कंपनियों से नए आवेदन प्राप्त करने के लिए संबंधित पोर्टल को 31 अगस्त, 2023 तक फिर से खोलने का फैसला किया है।
केंद्र ने कपड़ा उद्योग के हितधारकों के आग्रह पर यह कदम उठाया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ उद्योग के हितधारकों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए कपड़ा मंत्रालय ने एमएमएफ अपैरल, एमएमएफ फैब्रिक और टेक्निकल टेक्सटाइल के उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के तहत इच्छुक कंपनियों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए 31 अगस्त 2023 तक पीएलआई पोर्टल को फिर से खोलने का निर्णय किया है। ’’
बयान के अनुसार, अधिसूचनाओं और दिशानिर्देशों के माध्यम से पहले अधिसूचित सभी नियम व शर्तें इस बार भी लागू होंगी।
सरकार ने 10,683 करोड़ रुपये के व्यय के साथ कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना शुरू की है। इसका मकसद देश के कपड़ा क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करना है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



