सरकार ने पीएम-सेतु योजना के तहत आईटीआई के उन्नयन के लिए उद्योग को आमंत्रित किया
सरकार ने पीएम-सेतु योजना के तहत आईटीआई के उन्नयन के लिए उद्योग को आमंत्रित किया
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) देश के कार्यबल को आधुनिक बनाने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने उद्योग जगत के दिग्गजों को पीएम-सेतु (उन्नत आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) योजना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
मंत्रालय ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) को उन्नत करने के लिए प्रमुख उद्योग भागीदारों (एआईपी) की पहचान को रुचि पत्र (ईओआई) जारी किया है।
राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी उन भागीदारों की पहचान के लिए ईओआई जारी करना शुरू कर चुके हैं, जो चयनित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सुधारने में मदद करेंगे। अब तक कर्नाटक, गुजरात, असम और चंडीगढ़ ने ईओआई जारी किए गए हैं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘यह पहल व्यावसायिक प्रशिक्षण के काम करने के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। अब सरकार की अगुवाई वाली नीति की बजाय उद्योग प्रशिक्षण के प्रबंधन और कार्यान्वयन में नेतृत्व करेगा।’’
पीएम-सेतु योजना को मई, 2025 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी, जिसका कुल बजट 60,000 करोड़ रुपये है। इसे प्रधानमंत्री ने चार अक्टूबर, 2025 को आधिकारिक रूप से पेश किया था।
इस योजना का उद्देश्य आईटीआई प्रणाली में मौजूदा अंतराल को भरना और प्रशिक्षण को आधुनिक नौकरी बाजार के अनुरूप बनाना है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



