सरकार को एनटीपीसी, पीजीसीआईएल से लगभग 2,593 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की प्राप्ति

सरकार को एनटीपीसी, पीजीसीआईएल से लगभग 2,593 करोड़ रुपये से अधिक लाभांश की प्राप्ति

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) सरकार को चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी और पीजीसीआईएल से लाभांश के रूप में लगभग 2,600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने हाल ही में एनटीपीसी से लगभग 1,560 करोड़ रुपये और पीजीसीआईएल (पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.) से 1,033 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में प्राप्त किए हैं।’’

दीपम वेबसाइट के अनुसार, सरकार को चालू वित्त वर्ष में अब तक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों से लाभांश के रूप में 7,515 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष में अब तक अल्पांश हिस्सेदारी के विनिवेश के माध्यम से 9,110 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण