Bonus for farmers released: किसानों की बदले तकदीर.. मुख्यमंत्री ने जारी किये बोनस मद में 300 करोड़ रुपये की किस्त, भेजे गए 2.62 लाख किसानों के खातों में

government released an installment of Rs 300 crore as bonus for farmers हरियाणा के किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी : मुख्यमंत्री सैनी

Bonus for farmers released: किसानों की बदले तकदीर.. मुख्यमंत्री ने जारी किये बोनस मद में 300 करोड़ रुपये की किस्त, भेजे गए 2.62 लाख किसानों के खातों में

government released an installment of Rs 300 crore as bonus for farmers

Modified Date: November 15, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: November 15, 2024 9:49 pm IST

government released an installment of Rs 300 crore as bonus for farmers: चंडीगढ़।  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ के मौके पर राज्य के किसानों के लिए बोनस मद में 300 करोड़ रुपये की किस्त जारी की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 2.62 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि अंतरित की गयी।

Read More: India vs South africa 4th t20: भारत ने साउथ अफ्रीका में की रिकॉर्ड की बारिश.. संजू और तिलक ने जड़े शतक, दिया 284 रनों का लक्ष्य

सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ऊपर रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उत्पादित होने वाली कृषि और बागवानी फसलों पर 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 5.80 लाख किसानों के खातों में पहली किस्त के रूप में 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि अंतरित की थी।

 ⁠

government released an installment of Rs 300 crore as bonus for farmers सैनी ने कहा कि यह बोनस उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। किसानों को कुल 1,380 करोड़ रुपये की राशि दी जानी है। उन्होंने कहा कि बोनस मद में अब तक दो किस्त जारी की जा चुकी हैं। तीसरी किस्त के रूप में शेष 4.94 लाख किसानों के बैंक खातों में अगले 10 से 15 दिन में 580 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक और पहल करते व्हाट्सएप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जाने की शुरूआत की। यह कदम कार्ड छपने में देरी के कारण पैदा हुई दिक्कतों को दूर करने के लिए उठाया गया। कार्ड वितरण में देरी के कारण किसान समय पर सिफारिशों पर अमल नहीं कर पा रहे थे।

Read Also: Sai cabinet ka faisla: मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत, अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन

government released an installment of Rs 300 crore as bonus for farmers उन्होंने कहा कि अब, मृदा परीक्षण के परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर ‘अपलोड’ होते ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड सीधे किसानों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown