सरकार ने खुले बाजार में अब तक 71 लाख टन गेहूं बेचा

सरकार ने खुले बाजार में अब तक 71 लाख टन गेहूं बेचा

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि कीमतों को काबू में रखने के लिए उसने खुले बाजार में नीलामी के जरिये अब तक 71.01 लाख टन गेहूं और 1.62 लाख टन चावल की बिक्री की है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ”खुले बाजार में गेहूं और चावल की उपलब्धता बढ़ाने और इनकी कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार 28 जून, 2023 से साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिये गेहूं और चावल बेच रही है।”

केंद्र सरकार ने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बिक्री के लिए कुल 101.5 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल आवंटित किया है।

अच्छी और औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले गेहूं को 2,150 रुपये प्रति क्विंटल और कम अच्छे गेहूं (यूआरएस) को 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य पर नीलामी के लिए रखा जा रहा है। चावल का आरक्षित मूल्य 2900 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।

ओएमएसएस के तहत 24 जनवरी तक कुल 71.01 लाख टन गेहूं बेचा जा चुका है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ओएमएसएस के तहत चावल की पहली ई-नीलामी पांच जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी। इसके तहत 24 जनवरी तक 1.62 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचा जा चुका है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम