सरकार ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के लिए अभी भी प्रतिबद्ध : सर्बानंद सोनोवाल

सरकार ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के लिए अभी भी प्रतिबद्ध : सर्बानंद सोनोवाल

सरकार ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के लिए अभी भी प्रतिबद्ध : सर्बानंद सोनोवाल
Modified Date: June 4, 2023 / 08:26 pm IST
Published Date: June 4, 2023 8:26 pm IST

कोलकाता, चार जून (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि सरकार ‘एक्ट ईस्ट’ नीति को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और देश के पूर्वी क्षेत्र में वृद्धि एवं विकास के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।

सोनोवाल ने इस क्षेत्र में समुद्री क्षेत्र के पूरी क्षमता से काम करने के लिए बीबीआईएनएम (बहुपक्षवाद के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) देशों के बीच बेहतर सहयोग की जरूरत पर बल दिया।

‘एक्ट ईस्ट’ नीति का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना तथा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय स्तरों पर रणनीतिक संबंध विकसित करना है।

 ⁠

वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) की एक बैठक में बोल रहे थे। इसमें व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ ही बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और नेपाल के राजनयिक भी शामिल हुए।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में