सरकार ने शोल्डर वायर पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिया
सरकार ने शोल्डर वायर पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिया
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सरकार ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन समेत कई उद्योगों में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘फ्लक्स कोर्ड शोल्डर वायर’ पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) को वापस ले लिया है।
इस उत्पाद के लिए यह आदेश सितंबर, 2023 में जारी किया गया था।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ”भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 की धारा 16 की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार का यह मत है कि जनहित में ऐसा करना आवश्यक है। इसलिए ब्यूरो के साथ परामर्श के बाद अधिसूचना फ्लक्स कोर्ड शोल्डर वायर (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2023 को रद्द किया जाता है।”
पिछले साल भी सरकार ने कुछ रसायनों और पॉलीमर पर कई गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों को वापस लिया था।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook


