सरकार का लॉजिस्टिक विभाग राष्ट्रीय पैकेजिंग पहल पर कर रहा काम | Government's logistic department working on national packaging initiative

सरकार का लॉजिस्टिक विभाग राष्ट्रीय पैकेजिंग पहल पर कर रहा काम

सरकार का लॉजिस्टिक विभाग राष्ट्रीय पैकेजिंग पहल पर कर रहा काम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : February 10, 2021/4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाला ‘लॉजिस्टिक’ विभाग ने राष्ट्रीय पैकेजिंग योजना तैयार करने के लिये कदम उठाया है। यह प्रस्तावित लॉजिस्टिक नीति का हिस्सा होगा।

मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस मामले में संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श किया गया और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति का हिस्सा राष्ट्रीय पैकेजिंग पहल को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है।

विशेष सचिव (लॉजिस्टिक) पवन अग्रवाल के अनुसार कुल मिलाकर ‘लॉजिस्टिक’ दक्षता में सुधार के नजरिये से पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘पैकेजिंग के मामले में अच्छे सुझाव आये हैं…प्रतिभागियों और कुछ प्रमुख पक्षों को राष्ट्रीय पैकेजिंग पहल तैयार करने में शामिल किया जाएगा।’’

मंत्रालय ने कहा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-वाणिज्य कंपनियों से टिकाऊ पैकेजिंग व्यवस्था में निवेश का आग्रह किया गया है। इसका कारण वे पैकेजिंग सामग्रियों के सबसे बड़े उपयोगकर्ता हैं।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)