Discount on UPI Payment: फ़ोन-पे, गूगल-पे से पेमेंट करने पर मिलेगी छूट!.. मोदी सरकार जून महीने से शुरू कर सकती है स्कीम, जानें कितना मिलेगा फायदा

भारत सरकार UPI पेमेंट करने वाले लोगों को डिस्काउंट देने पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से 100 रुपए में मिलने वाली चीज UPI से 98 रुपए में मिलेगी।

Discount on UPI Payment: फ़ोन-पे, गूगल-पे से पेमेंट करने पर मिलेगी छूट!.. मोदी सरकार जून महीने से शुरू कर सकती है स्कीम, जानें कितना मिलेगा फायदा

Discount on UPI Payment || Image- Paytm file

Modified Date: May 21, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: May 21, 2025 3:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UPI पेमेंट पर सरकार देगी छूट, 100 की चीज UPI से 98 में मिलेगी।
  • जून में छूट योजना पर ई-कॉमर्स, बैंक आदि से सरकार करेगी चर्चा।
  • दिल्ली में 96% लोग करते हैं डिजिटल पेमेंट, UPI लेनदेन में रिकॉर्ड वृद्धि।

Govt Announced Discount on UPI Payment: नई दिल्ली: डिजिटल लेनदेन और भुगतान से जुडी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत सरकार UPI पेमेंट करने वाले लोगों को डिस्काउंट देने पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से 100 रुपए में मिलने वाली चीज UPI से 98 रुपए में मिलेगी। इस योजना को लागू करने से पहले सरकार जून में सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियां और बैंक आदि शामिल होंगे। इससे UPI को और बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के लिए इनाम जैसा फायदा मिलेगा।

Read More: पीएफसी का जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 8,357.88 करोड़ रुपये

देश की राजधानी में सबसे ज्यादा UPI पेमेंट

Govt Announced Discount on UPI Payment: देश के अलग-अलग राज्यों में इस वक़्त बड़े पैमाने पर डिजिटल तरीके से भुगतान किया जा रहा है। सभी सेक्टर में डिजिटल तरीके से ही लेनदेन किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 76 फीसदी लोग अब कैश के बजाए डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं, जिसमें दिल्ली 96 फीसदी के साथ सबसे आगे है। इसके अलावा अब भी देश में 18 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनके लिए कैश ही किंग है।

भारत में हाल के वर्षों में, डिजिटल लेनदेन में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखी गई है, जो नकदी रहित समाज बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। भारत की डिजिटल भुगतान क्रांति में यूपीआई सबसे आगे है, जिसके माध्यम से दिसंबर 2024 में 16.73 अरब लेनदेन का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) और एनईटीसी फास्टैग प्रमुख मंच के रूप में उभर कर सामने आए हैं, जो वित्तीय लेनदेन को अधिक तेज, ज्यादा सुलभ और सुरक्षित बनाते हैं।

Read Also: ईजमाईट्रिप ने महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में संस्थापक पिट्टी के खिलाफ आरोपों को किया खारिज

Govt Announced Discount on UPI Payment: एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) एक ऐसी प्रणाली है, जो एकाधिक बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लीकेशन (किसी भी सहभागी बैंक का) में जोड़ती है, और कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग तथा व्यापारिक भुगतानों को एक ही स्थान पर समाहित कर देती है। इसने न केवल वित्तीय लेनदेन को तीव्र, सुरक्षित और सरल बना दिया है, बल्कि व्यक्तियों, छोटे व्यवसायों तथा व्यापारियों को सशक्त भी बनाया है, जिससे देश नकदी रहित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown