सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जीईएम का सीईओ नियुक्त किया

सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जीईएम का सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 02:14 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) सरकार ने वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव अजय भादू को सार्वजनिक खरीद मंच जीईएम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया कि वह विभाग में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा यह भूमिका भी संभालेंगे।

सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए शुरू किया गया था।

भादू गुजरात कैडर के 1999 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय