सरकार ने सट्टेबाजी, जुआ से जुड़े 242 अवैध वेबसाइट लिंक प्रतिबंधित किए

सरकार ने सट्टेबाजी, जुआ से जुड़े 242 अवैध वेबसाइट लिंक प्रतिबंधित किए

सरकार ने सट्टेबाजी, जुआ से जुड़े 242 अवैध वेबसाइट लिंक प्रतिबंधित किए
Modified Date: January 16, 2026 / 08:15 pm IST
Published Date: January 16, 2026 8:15 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को सट्टेबाजी और जुआ खेलने से संबंधित 242 अवैध वेबसाइट के लिंक को प्रतिबंधित कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह आदेश पिछले साल अगस्त में पैसे के इस्तेमाल वाले गेमिंग ऐप पर लगाए गए सरकारी प्रतिबंध के बाद आया है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने शुक्रवार को अवैध सट्टेबाजी और जुआ से जुड़े 242 अवैध वेबसाइट लिंक को प्रतिबंधित कर दिया। ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम पारित होने के बाद से अब तक 7,800 से अधिक अवैध सट्टेबाजी और जुआ संबंधी वेबसाइट को बंद किया जा चुका है और प्रवर्तन कार्रवाइयों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’’

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि यह कार्रवाई उपयोगकर्ताओं, खासकर युवाओं की सुरक्षा और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ खेलने वाले मंचों से होने वाले वित्तीय और सामाजिक नुकसान को रोकने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को बताती है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में